राजस्थान विधानसभा बजट सत्र में गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर किया हमला
जयपुर: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण के दौरान कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्यपाल द्वारा जिलों में बैठकें करने पर तंज कसा। राज्यपाल ने इसका जवाब देते हुए कहा कि आदिवासी कल्याण से संबंधित समिति उनके अधिकार क्षेत्र में आती है और इसकी बैठक करना उनकी जिम्मेदारी है। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार को राज्यपाल बागडे के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। अभिभाषण के दौरान बागडे ने सीमावर्ती बाड़मेर जिले के तामलोर के अपने दौरे के बारे में बात की।
राज्यपाल ने डोटासरा को दिया करारा जवाब
राज्यपाल ने कहा कि वह एक गांव में गए और उन्हें पीएम आवास योजना के तहत बना एक घर देखा। राज्यपाल ने कहा कि जब उन्होंने वहां लगी टोंटी खोली तो उसमें पानी आ रहा था और लोगों ने बताया कि यह पानी 800 किलोमीटर दूर सरदार सरोवर से आया है। इस पर डोटासरा खड़े हो गए और कहा, "सरकार तो कोई बैठक नहीं कर रही है और राज्यपाल को बैठकें करने के लिए जिलों का दौरा करना पड़ रहा है।" राज्यपाल ने इसके जवाब में कहा कि आदिवासी समुदाय के कल्याण से जुड़ी एक समिति उनके अधीन आती है और इसकी बैठकें करना उनका दायित्व और कर्तव्य है। उन्होंने कहा, "मैं हर जिले का दौरा करूंगा और बैठकें करूंगा।" डोटासरा बाद में भी अभिभाषण के दौरान एक दो बार उठकर बोले लेकिन राज्यपाल ने उनकी ओर ध्यान नहीं दिया।
पेपर लीक होने से परीक्षाओं में होती थी देरी
राज्यपाल ने लगभग एक घंटे 26 मिनट तक भाषण पढ़ा। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना 'अब राम जल सेतु' योजना में देरी के लिए राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार भी ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन में हुए जल जीवन मिशन घोटाले से राजस्थान की छवि खराब हुई। राज्यपाल ने कहा कि मौजूदा सरकार में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है, जबकि कांग्रेस के शासन में पेपर लीक होने से परीक्षाओं में देरी होती थी। उन्होंने कहा कि BJP सरकार ने 81,000 पदों को भरने के लिए कैलेंडर जारी किया है। राज्यपाल ने कहा कि सरकार युवाओं को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है।
350 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था को 350 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि 'राइजिंग राजस्थान समिट' इसे साकार करने का सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि 'राइजिंग राजस्थान' में 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश की मजबूत नींव रखी गई है, जिससे राज्य का औद्योगिक विकास होगा। बागड़े ने कहा कि जिस तरह 'वाइब्रेंट गुजरात' के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों और विदेशों से गुजरात में निवेश आया, उसी तरह 'राइजिंग राजस्थान' में भी 32 देशों के प्रतिनिधि आए। सदन में बामनवास से कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा ने समरावता प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग लिखी जैकेट पहनी थी। वहीं एक विधायक ने नीम का थाना को जिला बनाए रखने की मांग वाली जैकेट पहन रखी थी। अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।