जयपुर ।  कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि पशुओं में गौवशं में इस समय सकंट के दौर से गुजर रहा है इसके लिये हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। जिस प्रकार कोरोना के समय मानव जीवन पर संकट आया था उसी प्रकार गौंवश पर इस समय मुश्किल समय आया है इसमें सभी स्तरों पर सामूहिक प्रयास से हम लम्पी पर रोकथाम के लिये प्रसारत है जिससे कि गौवशं को बचाया जा सके।
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने राजसमंद जिला कलक्टर कार्यालय के सभागार में लम्पी रोग के सम्बन्ध में आयोजित विभागीय बैठक में अधिकारियों को लम्पी डिजिज के बारे में उपलब्ध संसाधनों, आवश्यकता, पशु विभाग में कार्यरत कार्मिकों, नयी नियुक्ति, आमजन से सहयोग व गौशालाओं व पशु मित्र बनाकर उनसे सहयोग लेने, दवाईया टीकाकरण, उपचार, साफ सफाई, जिले में पशुधन की स्थिति, रोगग्रस्त, और ठीक और मृत पशुओ के बारे मे, उनके निस्तारण के बारे में  विस्तार से जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।  इस अवसर पर उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली और इस बारे में अवेयरनेस कार्यक्रम और कृषि व पशुपालन विभाग के समन्वय से कार्य करने और पशुमित्रों से सहयोग लेने, लम्पी डिजिज के मैकेनिज्म पर कार्य करने व विभागीय संसाधन व अन्य किसी भी प्रकार की आवश्यकता के बारे में बताने के लिये व जिले में गोशालाओं व पशुधन का निरीक्षण कर बीमार पशुओ को अलग करने के लिये निर्देश। उन्होंने कहा कि गोवंश को बचाने के लिये धन की कमी नही आने दी जायेगी और संसाधन और कार्मिको की नियुक्ति जल्द की जा रही है। हम हर संभव इससे निपटने का प्रयास कर रहे है।