कर चोरी से जुड़े नकली चालान रैकेट का भंडाफोड़
केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) आयुक्तालय की रायपुर इकाई ने 7 फर्जी फर्मों के खिलाफ फर्जी चालान जारी कर 68.04 करोड़ रुपये की कर चोरी का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कि आयुक्तालय ने इन नकली फर्मों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं, जो बिना किसी माल की वास्तविक आपूर्ति के छत्तीसगढ़ के भीतर और बाहर कई करदाताओं को इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) प्राप्त करने और पारित करने में शामिल हैं।
यह कार्रवाई GST के तहत फर्जी आईटीसी चालान जारी करने में लगे पक्षों के खिलाफ अभियान के तहत की गई। अधिकारी ने कहा कि इस फर्जी आईटीसी रैकेट में शामिल लोगों की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी और उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।