फेंगशुई को एक ऎसा उपयोगी एवं कारगर उपाय माना गया है जिसके द्वारा जीवन के कई शुभ फल लोगों को आसानी से और शीघ्र प्राप्त होते हैं. चाइनीज वास्तु का यह रुप बेहद ही कारगर सिद्ध होता रहा है.

घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने और नकारात्मकता को दूर करने के लिए फेंगशुई में कई तरह की बातों का वर्णन मिलता है. इन फेंग उपायों से आप घर की नकारात्मकता को आसानी से दूर कर सकते हैं.

यह उपाय न केवल घर तक सीमित हैं अपितु यह आप जहां भी रहें वहां आपके लिए असरदार होते हैं. जीवन में सकारात्मकता होने पर व्यक्ति खुश रहता है ऊर्जा उसके जीवन पर भी सकारात्मक प्रभाव डालती है. फेंगशुई का मुख्य आधार ही सकारात्मक ऊर्जा का उपयोग है. आइए जानते हैं वो कुछ खास उपाउ जो होंगे कारगर

फेंगशुई के उपयोगी सुझाव
फेंगशुई में घर के प्रवेश द्वार को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है, इसके नियमों के अनुसार घर का प्रवेश द्वार बेहद साफ सुथरा और व्यवस्थित होना चाहिए, बाहर से आते समय जब घर में प्रवेश करें तो उसमें कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए, यानी दरवाजा खोलने और बंद करने में कोई बाधा नहीं होनी चाहिए,

ताला खोलने और बंद करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए, दरवाजे में किसी भी प्रकार की बाधा या आवाज आपके मन में निराशा पैदा करती है, घर का प्रवेश द्वार होना चाहिए. प्रवेश द्वार पर पर्याप्त रोशनी भी होनी चाहिए. कई बार लोग इन बातों को छोटी समझ कर इग्नोर कर देते हैं लेकिन ये बातें बेहद महत्वपूर्ण हैं.

घर में बहुत ज्यादा सामान होना या फिर ऎसा सामान जो उपयोगी न हो तो इससे भी सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी कम हो जाता है, फेंगशुई में कहा गया है कि घर में उतना ही सामान रखें जिसकी आपको जरूरत हो, अगर आपके घर में इतना सामान है तो, जो आपके चलने के रास्ते में रुकावट पैदा करता है तो यह बहुत गलत माना जाता है, ऐसा होने पर आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह में बाधा आती है और तनाव बढ़ता है. इसका सीधा असर आपके करियर और तरक्की पर पड़ता है, पड़ता है,

इस बात का ध्यान रखें कि ऑफिस और घर दोनों जगह जहां आपके बैठने की जगह हो या सोने की जगह हो, वहां साफ सफाई का ध्यान रखना जरूरी होता है. जहां बैठने की जगह हो. बैठना या लेटना, कमरे के दरवाजे से लेकर दरवाजे तक कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए, ऐसा माना जाता है कि दरवाजे से ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, ऐसे में आपके जीवन में भी रुकावटें आने लगती हैं,