चौमूं अनाज मंडी में किसानों ने किया हंगामा
जयपुर। राजधानी के जयपुर में चौमूं कृषि उपज मंडी में किसानों की जौ फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने पर नाराज किसानों ने हंगामा करते हुए मंडी के गेट पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं किसानों ने मंडी के दोनों गेटो पर ताला जड़ दिया और अपनी समस्या का समाधान करने की मांग पर अड़े रहे मंडी गेट पर ताला लगाने से मोरीजा रोड पर वाहनों का लंबा जाम लग गया, जिससे वाहन चालकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. किसानों ने बताया कि 2 दिन पहले जौ फसल 3200 रुपये क्विंटल का भाव चल रहा था, लेकिन आज व्यापारियों ने अपनी मनमर्जी के चलते भी 26 सो रुपए प्रति क्विंटल के भाव की बोली लगा रहे है। किसानों ने व्यापारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि व्यापारियों की मनमर्जी नहीं चलने दी जाएगी. सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर तक किसानों से समझाइश कर के मामले को शांत करवाया।