जयपुर । बाड़मेर जिले की स्पेशल टीम एवं कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर किराणे की दुकान की आड़ में नशे का कारोबार कर रहे आरोपी प्रवीण जाट पुत्र कलाराम (24) निवासी भोजासर थाना बायतु जिला बालोतरा हाल महावीर नगर कोतवाली को गिरफ्तार कर 72 ग्राम 4 मिलीग्राम एमडी ड्रग ज़ब्त  की है। 
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि आईजी रेंज के निर्देश पर मादक पदार्थों की रोकथाम एवं प्रभावी कार्रवाई के लिए विशेष अभियान ऑपरेशन भौकाल चलाया जा रहा है। कोतवाली थाना इलाके में किराणे की दुकान की आड़ में नशे के कारोबार पर डीएसटी की आसूचना पर सीओ रमेश कुमार शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ लेखराज एवं डीएसटी प्रभारी हनुमान राम के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सिणधरी चौराहे एलआईसी ऑफिस के पीछे आरोपी प्रवीण जाट की दुकान बजरंग किराणा स्टोर पर दबिश देकर आरोपी के कब्जे से 72 ग्राम चार मिलीग्राम एमडी ड्रग जप्त की। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपी प्रवीण जाट एनडीपीएस एक्ट के मामले में थाना कोतवाली के मुकदमे में वांछित चल रहा है। आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में डीएसटी के कांस्टेबल हनुमान राम की विशेष भूमिका रही है।