जयपुर । शासन सचिव महिला एवं बाल विभाग डॉ. मोहन लाल यादव की अध्यक्षता तथा निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं ओ पी बुनकर की उपस्थिति में  झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित निदेशालय महिला अधिकारिता सभागार में निदेशालय समेकित बाल विकास सेवाएं के जिला उपनिदेशकों के साथ विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने पूरक पोषाहार व सेनेट्री नेपकिन की आपूर्ति पूर्ण पारदर्शीता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डॉ. यादव ने केपीआई में प्रगति करने, विभाग की योजनाओं के आधिकाधिक प्रचार—प्रसार हेतु सोशल मीडिया का उपयोग करने, लाभार्थियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के साथ मानसून आगमन पर वृक्षरोपण व जल संरक्षण के लिए प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पोषण ट्रैकर पर सभी इंडिकेटर पर आधारित रिपोर्टिंग करने के लिए कहा। बैठक में जिला बीकानेर, सिरोही तथा झुंझुनू जिलों को केपीआई में मई माह 2024 में बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।शासन सचिव ने उड़ान व पूरक पोषाहार योजना में नियमानुसार पूर्ण पारदर्शिता के साथ आपूर्ति प्राप्त करने एवं सत्यापन उपरांत रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को योजना अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।