दिव्यांग-बुजुर्गों को रेलवे स्टेशनों पर मिलेंगी विशेष सुविधाएं
गाजियाबाद । रेलवे स्टेशनों पर दिव्यांग बुजुर्गों के लिए अब काफी सहूलियतें मिलने जा रही है। जानकारी के अनुसार रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिकता खंड पर अगले सप्ताह से ट्रेन का परिचालन शुरू होने जा रहा है। सभी स्टेशन पर लिफ्ट और एस्कलेटर की सुविधा है। यहां पर बुजुर्ग, दिव्यांग और महिलाओं को प्लेटफार्म तक जाने के विशेष इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के अनुसार इस खंड में पांच डिपो स्टेशन साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई हैं। स्टेशन पर प्रवेश से लेकर निकासी द्वार सब पूरी तरह से तैयार हैं। यात्री हाईस्पीड ट्रेन से अब 12 मिनट में साहिबाबाद से दुहाई तक पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिडएक्स का परिचालन शुरू होने से शहरी, आसपास के गांव और शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को ज्यादा लाभ मिलेगा। स्टेशन में ग्राउंड, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म तीन लेवल हैं। गुलधर स्टेशन के नजदीक राजनगर और राजनगर एक्सटेंशन हैं।
जानकारी के अनुसार इस स्टेशन में दो प्रवेश और निकास द्वार बनाए हैं। स्टेशन के निर्माण से राजनगर एक्सटेंशन, संजयनगर और नीति नगर समेत आसपास के क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। गाजियाबाद स्टेशन के पास निवास करने वाली आबादी, साहिबाबाद स्टेशन के नजदीक औद्योगिक इकाइयों के कर्मचारियों, स्थानीय लोग और वसुंधरा के लोगों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार दुहाई स्टेशन पर चार एस्कलेटर और चार लिफ्ट लगाई हैं। इसके लिए बेहतर कनेक्टिविटी मुहैया करने के लिए चार प्रवेश-निकास द्वार बनाए हैं। स्टेशन के चारों ओर आईटी एजुकेशन इंस्टीट्यूट भी स्थित हैं।