रायपुर में इंटर स्टेट बस टर्मिनल में शुरू हुआ धनवंतरी मेडिकल स्टोर
रायपुर के नए इंटरस्टेट बस स्टैंड में अब धनवंतरी मेडिकल स्टोर की शुरुआत की गई है। अलग-अलग जिलों से बस स्टैंड पहुंचने वाले प्रदेश भर के लोगों को इमरजेंसी में यहां पर जरूरी दवाएं मिल सकेंगी। एजाज ढेबर और नगर निगम के अफसरों ने इस मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया। इस मेडिकल स्टोर में सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार के अलावा गंभीर बीमारियों की जरूरी दवाएं भी मौजूद हैं। इस धनवंतरी मेडिकल स्टोर में जेनेरिक दवाओं को प्राथमिकता दी गई है। हालांकि लोगों की जरूरत के हिसाब से 20 ब्रांडेड कंपनियों की प्रचलित दवाओं को भी इस मेडिकल स्टोर में रखा गया है। बुधवार 2 फरवरी से नए धनवंतरी मेडिकल स्टोर शुरू करने की तैयारी है। महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि मेकाहारा कैंपस और कैनाल लिंक रोड में बांटिया नर्सिंग होम के पास भी दो नई धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर शुरू किए जाएंगे। इस जेनेरिक मेडिकल स्टोर में 72% डिस्काउंट पर दवाएं उपलब्ध होंगी। आम सर्दी खांसी बुखार की दवाएं यहां महज 10 से 15 रुपए में मिल जाती हैं।