डेजर्ट फेस्टिवल का हुआ आगाज
जयपुर । जैसलमेर में डेजर्ट फेस्टिवल का आगाज भगवान लक्ष्मीनाथजी के मंदिर में आरती के साथ हुआ सुबह 9 बजे गड़ीसर लेक से शोभायात्रा का आयोजन हुआ. जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। इस मौके पर कलेक्टर प्रताप सिंह, ह्यश्च सुधीर चौधरी, कमिश्नर लजपाल सिंह समेत कई अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की. शोभायात्रा में मंगल कलश लिए बालिकाएं, कच्ची घोड़ी, लोक कलाकार, सजे धजे ऊंट, कैमल मॉउन्टेन बैंड, गैर नृत्य आदि शामिल हुए. कई संख्या में देशी विदेशी सैलानी मरु मेले में शामिल हुए और कैमरों में राजस्थानी संस्कृति को कैद करते नजर . शोभायात्रा मुख्य मार्गों से होकर शहीद पूनम सिंह स्टेडियम पहुंचेगी, जहां राजस्थानी संस्कृति से जुड़ी कई प्रतियोगिता होगी. पर्यटक मेले को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है. वहीं दूर-दूर से लोग इस मेले का लुफ्त उठाने यहां पहुंचेंगे।