डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने अब दे दिए हैं इस बात के संकेत
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बजट सत्र में पेश हुए धर्मांतरण विरोधी बिल को लेकर महत्वूपर्ण जानकारी दी है। भीलवाड़ा दौरे पर आईं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने आज इस विधेयक के मार्च महीने में पास होने के संकेत दिए हैं।
खबरों के अनुसार, पत्रकारों से बात करते हुए दिया कुमारी ने बिल को लेकर कहा कि यह विधेयक आवश्यक था। सत्र के आखिरी सप्ताह में विधेयक के पारित होने की संभावना है।
आपको बात दें विधानसभा में सोमवार को भजनलाल सरकार की ओर से स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने पेश किया था। भजनलाल सरकार की ओर से इस बिल में धर्मांतरण के खिलाफ कड़े प्रावधानों किए गए हैं। यदि कोई व्यक्ति जानबूझकर किसी दूसरे धर्म में धर्मांतरण करवाता पाया जाता तो इसे सजा भी दी जाएगी।
इस बिल में गलत बयानी, बलपूर्वक, अनुचित प्रभाव, जबरदस्ती, प्रलोभन या किसी कपटपूर्ण तरीके से या शादी के जरिए धर्म परिवर्तन को गैर-जमानती अपराध माना गया है। इसके लिए बिल में दस वर्ष तक की कैद और पचास हजार रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है।