मानवता को शर्मसार करने वाले हैवानों को गिरफ्तार करने की मांग
चंडीगढ़ । पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने मानवता को शर्मसार करने वाले हैवानों की जल्दी ही गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून नाम की कोई चीज नहीं, अपराधियों को कानून का डर नहीं है। हालात ये हैं कि आज महिलाएं न घर में सुरक्षित हैं और न लड़कियां घरों से बाहर। स्कूलों में बच्चे सुरक्षित नहीं है। व्यापारियों से कही रंगदारी मांगी जा रही है तो कही उनका अपहरण कर फिरौती मांगी जा रही है। ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में जंगलराज है। गौरतलब है कि पानीपत के दो डेरों में बदमाशों ने तीन महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म, लूटपाट, मारपीट और चौथी महिला की मौत जैसी मानवता को शर्मशार करने वाली घटना हो चुकी हैं। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा है कि मानवता को शर्मसार करने वाली इस ख़बर से मन बेहद आहत है। महिलाएं अपने खुद के घर में भी सुरक्षित नहीं हैं। अपराधियों में कानून का जरा भी डर ही नहीं है।
उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा है कि रात के अंधेरे में मानवता को शर्मसार करने वाले इन हैवानों को जल्द से जल्द हिरासत में लिया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिला में अपराधी सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे है, घर में बैठे और घर के बाहर बैठे लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतारा जा रहा है। अपराधी सरेआम रंगदारी मांग रहे है न देने पर उनके प्रतिष्ठानों पर गोली चलाई जा रहा है या उन पर जान लेवा हमला किया जा रहा है, कही पर व्यापारियों का अपहरण कर उनके परिजनों से फिरौती वसूली जा रही है। उन्होंने पूछा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जनता को बताएं कि उनके प्रदेश में और उनके राज में यह कैसी कानून व्यवस्था है? ऐसा लग रहा है कि प्रदेश में जंगलराज है।