डिफेंडिंग चैम्पियन मध्यप्रदेश का रणजी में जीत का सिलसिला जारी है। टीम ने दो बार के चैम्पियन विदर्भ को 205 रन से हराया। मप्र की यह मौजूदा सीजन में लगातार चौथी जीत है और उसका 100% जीत का रिकॉर्ड कायम है। टीम अपने ग्रुप में 26 अंक के साथ टॉप पर बरकरार है। मैच के चौथे दिन विदर्भ ने दूसरी पारी में 13/1 से आगे खेलना शुरू किया। 407 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम 201 रन पर आउट हो गई। टीम के सिर्फ दो खिलाड़ी ही 30+ स्कोर कर सके। कप्तान फैज फजल (65) ने अर्धशतकीय पारी खेली। प्लेयर ऑफ द मैच रहे आवेश खान ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में सात विकेट झटके थे। गौरव यादव ने चार विकेट झटके।
मुंबई टीम ने सीजन का पहला ड्रॉ खेला। चौथे दिन तमिलनाडु ने 380/4 से आगे खेलना शुरू किया। टीम 548 रन पर आउट हो गई। कप्तान बाबा इंद्रजीत के बाद प्रदोष रंजन पॉल (169) और विजय शंकर (103) ने शतकीय पारी खेली। 212 रन का पीछा करने उतरी मुंबई ने दूसरी पारी में 137/3 स्कोर बनाया। यशस्वी (66*) ने अर्धशतकीय पारी खेली। मुंबई 16 अंक के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। हरियाणा और उत्तर प्रदेश ने चौथे राउंड का मुकाबला ड्रॉ पर खत्म किया। उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में 35/3 से आगे खेलना शुरू किया और 195 रन पर आउट हो गई। इसके बाद फॉलोऑन खेलते हुए उत्तर प्रदेश टीम ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 72 रन बनाए। हरियाणा ने पहली पारी में 365 रन बनाए थे।