अजमेर । जीआरपी ने कोटा की मूक-बधिर युवती को भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित उतार लिया गया। युवती के पिता ने धर्म परिवर्तन कराने के लिए युवति को इंदौर से दिल्ली ले जाने का शक जाहिर किया था। कोटा पुलिस ने अजमेर जीआरपी को सूचना दी थी। युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने वाली 2 युवतियों को जीआरपी ने मांडलगढ़ और जयपुर रेलवे स्टेशन पर रोककर हिरासत में ले लिया है। कोटा के रामपुरा थाना सीआई ब्रजबाला ने बताया कि युवती ने कोई शिकायत नहीं दी। ऐसे में मामला दर्ज नहीं किया गया है। कोटा के भाटापाड़ा रामपुरा की रहने वाली युवती को भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारा गया था। कोटा में पिता महाबल मेहता ने रिपोर्ट दी थी कि उनकी बेटी जन्म से मूक-बधिर है। 19 नवंबर को इंदौर गई थी, लेकिन कोटा वापस नहीं लौटी। तब उसके रामगंजमंडी स्टेशन पर उतरने का पता चला था। इसके बाद मोबाइल लोकेशन इंदौर में कन्वेक्शन सेंटर में मिली। इस पर परिजन ने शक जताया कि उसका धर्म परिवर्तन कराने की साजिश रची जा रही है। कुछ लोग बहला-फुसला कर दिल्ली ले जा रहे हैं। जीआरपी अजमेर क्षेत्र के सभी थाना-चौकी स्टाफ को सतर्क किया गया। रविवार को इंदौर से सराय रोहिल्ला जाने वाली स्पेशल ट्रेन में युवती मिल गई। बहला-फुसला कर ले जाने के शक में मालवीय नगर जयपुर निवासी खुशबू यादव को मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित उतार लिया। उसके बयान के आधार पर विजयपथ शिप्रापथ जयपुर निवासी सलोनी जैन को जयपुर रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि युवती अपनी इच्छा से गई थी।


अजमेर जीआरपी ने एक साल में 26 बालक-बालिकाओं को बचाया
अजमेर जीआरपी थाना पुलिस की सजगता से पिछले एक साल में घर से बगैर बताए निकले 26 लड़का-लड़कियों को पकड़कर उनके परिजनों तक सुरक्षित पहुंचाया गया है। डीएसपी रामअवतार चौधरी ने बताया कि अजमेर सर्किल के थाने और चौकियों के स्टाफ को इस बारे में निर्देश दिए गए हैं कि बालक-बालिकाओं को चेक किया जाए। इसके तहत एक साल में अजमेर, चित्तौड़गढ़ और फुलेरा थाना क्षेत्रों में 15 लड़कियां और 11 लड़कों को संरक्षण में लेकर चाइल्ड लाइन के हवाले किया गया।