चक्रवाती तूफान तेज का खतरा टला
नई दिल्ली । दक्षिण-पूर्व अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र आज सुबह चक्रवाती तूफान में बदल गया। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान का गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने का खतरा टल गया है। यह तूफान गुजरात से 1600 किमी दूर ओमान और यमन की तरफ बढ़ गया है। हिंद महासागर क्षेत्र में चक्रवातों के नामकरण के लिए अपनाए गए एक फॉर्मूले के अनुसार इस तूफान का नाम तेज रखा गया है। मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार 21 अक्टूबर की दोपहर 12:37 बजे कम दबाव का क्षेत्र सोकोट्रा (यमन का आइलैंड) से करीब 600 किलोमीटर पूर्व-दक्षिणपूर्व में केंद्रित था। अगले 12 घंटे में इसके भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है।