कुचामन में वॉल पेंटिंग के जरिए कर रहे लोगों को सफाई के प्रति जागरूक
जयपुर । कुचामन नगर परिषद ने स्वच्छता सर्वेक्षण में रैकिंग सुधारने के लिए व्यापक प्रयास शुरू कर दिए शहर में सार्वजनिक जगहों पर वॉल पेंटिंग के जरिए लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है. शहर में जगह-जगह दीवारों पर पेंटिंग बनाई जा रही है. नगर परिषद अधिकारियों का कहना है कि पेंटिंग से सफाई रखने, डस्टबिन में कचरा डालने, पौधारोपण जैसे संदेश दे रहे हैं. यहां बताते चलें कि स्वच्छता सर्वे शुरू हो चुका है. केंद्रीय टीम शहर की सफाई का जायजा लेगी. टीम निरीक्षण के दौरान विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेगी।
नगर परिषद के आयुक्त देवीलाल बोचलिया ने बताया कि वॉल पेंटिंग लोगों को सकारात्मक संदेश देगी. शहर को स्वच्छ बनाने में भागीदार बनाएंगे. शहर में स्टेशन रोड, नगर परिषद, पुरानी नगर पालिका के बाहर, सुलभ शौचालयों, राजकीय विद्यालय के बाहर, विभिन्न वार्ड व अस्पताल समेत विभिन्न जगहों पर वॉल पेंटिंग्स कराई है. हमारी तैयारी चल रही है. डोर टू डोर कचरा कलेक्शन चल रहा है. केंद्रीय टीम शहर के लोगों से फीडबैक लेगी.बोचलिया ने बताया कि लोगों को इस बारे में जागरूक कर रहे हैं कि सार्वजनिक जगह कूड़ा फेंकना, खुले में थूकना और शौच जुर्म है. इसके लिए जुर्माना व सजा हो सकती है. साथ ही कुचामनसिटी को स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन बनाना, प्लास्टिक हटाएं, पर्यावरण बचाएं और बीमारी भगाएं का भी संदेश दिया है।