जयपुर । नेता गुलाब चंद कटारिया ने 2014के बाद युगांतरकारी परिवर्तन विषय पर उदबोधन देते हुए कहा कि हम सभी भारत को विश्व गुरू बनाने का संकल्प लिये चल रहे है 2014से पहले कांग्रेस की सरकारों ने देश को बांटने का काम किया। आकाश पाताल यहा तक कि पानी के घोटाले भी सामने आऐ और कांग्रेसियों ने अपनी जेब भरने का काम किया । भ्रष्टाचार की मंडी लगी हुई थी लेकिन 2014के बाद एक युगांतरकारी परिवर्तन हुआ और  ईश्वरीय शक्ति से पूर्ण  एक युगपुरुष आया  और उसने ऐसा काम किया कि  आठ साल  मे सरकार और  मंत्रीयो  के उपर  कोई धब्बा नही लगा ।
कटारिया ने कहा मित्रों जनता हमको गुणो से प्यार करती है,कांग्रेस से भी प्यार करती थी लेकिन परिवार वाद और भ्रष्टाचार मे डूबे हुऐ होने के कारण सभी जगह से कांग्रेस का सफाया होता जा रहा है । कोरोना मे संकट की घडी मे युगपुरुष मोदी ने बहुत कम समय मे वैक्सीन लाने का काम किया जिसकी विदेशो मे भी तारीफ हुई । यहां के मुखिया ने वैक्सीन होने के बावजूद जानबूझकर वैक्सीन नही लगाई और जब हाथपैर फूल गये तो मोदी जी याद आऐ ।वैक्सीन पर राजनीति की गई। देश के पीएम ने कभी समाज मे या राज्यों मे भेद नही किया। प्रतिपक्ष के नेता कटारिया ने कहा कि जल जीवन मिशन के द्वारा  2024 तक हिन्दुस्तान के प्रत्येक घर को नल से जोड देने का संकल्प पुरा होगा। आज भारत मे इस मिशन के द्वारा 49 प्रतिश आबादी नल से जुड चुकी है। शर्म की बात है कि जल जीवन मिशन मे राजस्थान आज 29वे पायदान पर है  केवल 11 प्रतिशत कार्य हुआ है  केन्द्र सरकार ने प्रदेश मे 23000करोड का प्रावधान किया और प्रदेश की  सरकार ने  4000करोड का ही उपयोग किया। हम आज गौरवान्वित है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री एक ऐसा महामानव है जो कभी  न थका न रूका।