जयपुर । जयपुर जिले में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। कुछ दिन थमने के बाद अब फिर से कोरोना का आंकड़ा एक ही दिन में 297 पहुंच गया है। ऐसे में कोरोना जिले में फिर से खौफ पैदा कर रहा है। हालांकि एक ही दिन में 214 मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए, जो कि राहत की बात रही। वहीं संक्रमण वाले इलाकों की संख्या भी अब फिर से बढ़ गई है। बढ़ते संक्रमितों के कारण जिले में एक्टिव केस भी बढक़र 1494 हो गए हैं। ऐसे में अब जयपुर में बूस्टर डोज की जरूरत बढ़ गई है।
हालांकि काफी संख्या में लोगों ने अभी दूसरी डोज भी नहीं ली है और बूस्टर डोज लेने वालों की संख्या भी अभी काफी कम है। ऐसे में डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना फिर से बढ़ रहा है और इससे बचने के लिए वैक्सीनेशन ही सबसे जरूरी है साथ ही कोविड अनुकूल व्यवहार की भी फिर से पालना बेहद जरूरी है। कोरोना के जिन इलाको में संक्रमित मिले है उनमें सबसे ज्यादा संक्रमित सांगानरे इलाके से 35 मिले। वहीं मानसरोवर 30, मालवीय नगर 15, जगतपुरा 14, इंदिरा गांधी नगर 12, प्रतापनगर 10, बस्सी 9, सोडाला 8, वाटिका 7, दुर्गापुरा 7, कोटपूतली 6, दूदू 5, चाकसू 5, जयसिंहपुरा, वैशाली नगर, सी-स्कीम 4-4, आदर्श नगर, बनीपार्क, बरकत नगर, चांदपोल, जवाहर नगर, झोटवाड़ा, विराटनगर, विद्याधर नगर, टोंक रोड 3-3, खातीपुरा, एमआई रोड, शास्त्री नगर, सिरसी रोड, सीतापुरा, तिलक नगर, त्रिपोलिया बाजार, ब्रह्मपुरी, सिविल लाइंस, गांधी नगर, गोपालपुरा, जामडोली, झालाना डूंगरी 2-2 और बाइस गोदाम, अजमेर रोड, आमेर, बापू नगर, बीलवा, गलता गेट, घाट की घूणी, गोकुलपुरा, हरमाड़ा, हीरापुरा, जालूपुरा, जोबनेर, जौहरी बाजार, कालवाड़ रोड, करतारपुरा, खोकावास, एमडी रोड, मुरलीपुरा, नींदड़, निर्माण नगर, सांभर, शाहपुरा, सिंधी कैंप, एसएमएस, सुभाष नगर, टोंक फाटक, त्रिवेणी नगर, गोविंदपुरा और रामगंज से 1-1 केस पॉजिटिव मिला है। वहीं 37 मरीज ऐसे भी मिले जिनका पता चिकित्सा विभाग की सूची में अंकित नहीं है ऐसे में ये मरीज लापता हैं और संक्रमण फैलाने में बड़ी भूमिका अदा करेंगे।