जयपुर। जयपुर जिले में कार्यरत मृतक राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की नियुक्ति के पश्चात ली जाने वाली कंप्यूटर टंकण गति परीक्षा दिनांक 17 जनवरी, 2025 (शुक्रवार) को प्रथम तल, 103, रोड नंबर 7, विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया, जयपुर में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) देवेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि दिनांक 9 जनवरी 2025 को उक्त परीक्षा के प्रवेश पत्र पंजीकृत डाक से जारी किये जा चुके हैं। जिन परीक्षार्थियों को दिनांक 15 जनवरी, 2025 तक प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुए हों तो, वे दिनांक 16 जनवरी, 2025 को शाम 4 बजे तक जिला कलक्टर जयपुर के कमरा नंबर-149 में संस्थापन अधिकारी कक्ष से प्रवेश पत्र की प्रति प्राप्त कर सकते हैं।