राजस्थान में ठंड का कहर, तापमान में गिरावट, मौसम ने बदला रुख
राजस्थान की हवाओं में एक बार फिर नमी बढ़ने लगी है. गुरुवार को कई जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली, जिसके चलते कड़कड़ाहट बढ़ी है. इस बीच मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को भी तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है. पार गिरने से ठंड का प्रकोप भी बढ़ेगा. वहीं, प्रदेश के कुछ जिले कोहरे की आगोश में नजर आ रहे हैं.
राजस्थान में इस साल ठंड तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राज्य में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि, तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, जिससे ठंड बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, दिसंबर के पहले सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग ने इस बार पिछले सालों की तुलना में अधिक ठंड पड़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है.
सर्द हवाओं से फिर गिरने लगा पारा
मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें, तो पिछले 24 में प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मौसम साफ रहा. हालांकि, कुछ क्षेत्रों में हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिला. वहीं, तापमान की बात की जाए, तो पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर, सीकर में दर्ज किया गया.