सीएम सरमा : बहुविवाह पर लग सकता है प्रतिबंध
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हम संसद में बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने के लिए विधेयक पेश करेंगे। लेकिन किसी कारणवस हम ऐसा नहीं कर पाए तो जनवरी विधानसभा सत्र में एस विधेयक को पेश किया जाएगा। असम के सीएम का मानना है कि बहुविवाह को जल्द से जल्द प्रतिबंध लगाना चाहिए।समान नागरिक संहिता पर सवाल पूचे जाने पर असम के सीएम ने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) एक ऐसा मुद्दा है, जहां संसद निर्णय करेगी।
राज्य को भी राष्ट्रपति की सहमति से निर्णय लेना चाहिए। इस मामले को न्यायिक और संसद कमिटि देख रही है।उन्होंने कहा कि वह सभी समान नागरिक संहिता के समर्थन में है। हम यूसीसी के जरिए बहुविवाह को उखाड़ फेकना चाहते है, इसलिए जल्द से जल्द इसपर प्रतिबंध लगाने के लिए विधानसभा में विधेयक पेश किया जाएगा।