सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दोनों पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि गृह मंत्री शाह प्रदेश में बिना तथ्यों के ही बोल गए। उन्होंने भामाशाह योजना के तहत 3 लाख रुपये के बीमे की बात कही। प्रदेश में बीमा अब 10 लाख रुपए का हो चुका है। लगता है कि शाह ने वसुंधरा राजे पर तंज किया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सीएम गहलोत ने सीकर में सोमवार को राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम और कई योजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने राजस्थान की राजनीति छोड़ने की अफवाह पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि वे अपनी अंतिम सांस तक राजस्थान की जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर भी टिप्पणी की। सीएम गहलोत ने कहा कि क्या ये भी कोई पूछने वाली बात है? 25 गांव में सर्वे करवा लो, जिसे भी जनता चाहेगी, उसे ही मुख्यमंत्री बना देंगे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी तंज कसा। पहले भाजपा वाले हमसे पूछते थे लेकिन अब हम उनसे पूछते हैं कि चलो बताओ आपका चेहरा कौन है।