सीएम डॉ. मोहन यादव ने 7,900 मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटर भेंट किए
![](uploads/news/202502/CM_Mohan-_7_900_meritorious_students_got_gifts_scooters_were_gifted.jpg)
भोपाल: आज सीएम डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के 7900 मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटर की सौगात दी। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकुर कन्वेंशन सेंटर में सीएम द्वारा विद्यार्थियों को पेट्रोल और इलेक्ट्रिक स्कूटर दिए गए. ये सभी 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावी विद्यार्थी हैं। सरकार ने सभी विद्यार्थियों को विकल्प भी दिया है. जो लोग ये स्कूटर नहीं लेना चाहते या जिनके पास पहले से स्कूटर है, उन्हें सरकार 95 हजार रुपए की राशि देगी. वहीं अगर कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहता है तो उसे 1 लाख 20 हजार रुपए दिए जा रहे हैं।
'विद्यार्थियों को स्कूटी देना खुशी की बात; सीएम बोले
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्कूटी देना खुशी की बात है. अगर प्रतिभा है तो प्रतिभा के आधार पर हमें क्या चाहिए? योग्यता के अच्छे और बुरे दोनों उदाहरण हैं. योग्यता के मामले में भगवान से लड़ाई हो गई, उनकी योग्यता भी बहुत अच्छी थी. सिर्फ योग्यता से काम नहीं चलेगा, नैतिकता भी चाहिए।