मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद रामस्वरूप चंद्राकर की प्रतिमा का किया अनावरण
रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कबीरधाम जिले के विधानसभा पंडरिया के ग्राम महली हाई स्कूल प्रागंण में वीर सपूत शहीद रामस्वरूप चंद्राकर की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल ने शहीद की माता श्रीमती फुलवादेवी और उनकी पत्नी श्रीमती प्रतिमा देवी एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों से भेंट-मुलाकत कर सभी का हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने संक्षिप्त कार्यक्रम में ग्रामीणोंजनों को संबोधित करते हुए शहीद रामस्वरूप चंद्राकर के द्वारा किए गए देश भक्ति सेवा का स्मरण किया। उन्होंने कहा है कि देश की सुरक्षा में लगे भारत के लाखों वीर सपूतों की वजह से आज हम सब अमन और चैन की जिंदगी जी रहे है। उनकी राष्ट्रभक्ति और देश के लिए दिया गया योगदान आने वाले पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा। इस अवसर केबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर और पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य श्री तुकाराम चंद्रवंशी, श्री लाल बहादुर चंद्रवंशी, श्री नवीन जायसवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित सहित मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी, दुर्ग संभागायुक्त श्री महादेव कावरे, दुर्ग रेंज के आईजी श्री बी.एन. मीणा, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह मौजूद रहे।