छत्तीसगढ़ शासन ने 13 आईपीएस अफसरों को दी प्रमोशन की सौगात
रायपुर | गृह मंत्रालय की विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में यह फैसला हुआ है | वहीं, राजेश कुमार मिश्रा DGP और दीपांशु काबरा अब ADG बनें |छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में IPS अधिकारियों के लिए बडी खुशखबरी है | जहां पर IPS अफसरों का प्रमोशन यानि कि डीपीसी होने के साथ ही DGP और ADG के नाम भी तय हो गए हैं | इसी के साथ अन्य पदों के लिए भी डीपीसी में नाम तय हुए हैं | छत्तीसगढ़ गृह मंत्रालय की बैठक हुई, जिसमें अफसरों को प्रमोट करने पर चर्चा हुई। बैठक में 13 IPS अफसरों को प्रमोशन देकर उनका कद बढ़ा दिया गया है | जिसमें छत्तीसगढ़ शासन ने 1990 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा को विशेष पुलिस महानिदेशक | 1997 बैच के दीपांशु काबरा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और 2004 बैच के अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति दे दी है | इतना ही नहीं 2007 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी को उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई है | बता दें कि बीते सोमवार को विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में सभी अधिकारियों को पदोन्नति देने का फैसला लिया गया है |