छत्तीसगढ़ : पहाड़ी कोरवा सामूहिक आत्महत्या मामले में राज्यपाल से मिले भाजपा के विधायक
छत्तीसगढ़ : पहाड़ी कोरवा परिवार की सामूहिक आत्महत्या मामले में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचा। इस दौरान राज्यपाल को ज्ञापन के साथ जांच सदस्य टीम की जांच रिपोर्ट सौंपकर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन से मिलने पहुंचे नेताओं में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, सांसद सुनील सोनी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत पूर्व मंत्री और विधायक शामिल थे।
घटना को लेकर सौंपे गए ज्ञापन में BJP ने लिखा है, राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति परिवार द्वारा दिनांक 2 अप्रैल 2023 को सामूहिक आत्महत्या की ह्रदय विदारक घटना पर प्रदेश भाजपा द्वारा 8 सदस्यों का जांच समिति गठित की गई थी। जांच समिति के सदस्यों द्वारा 7 अप्रैल 2023 को ग्राम झुमरीडुमर में पहुंचकर जांच की गई। जिसमें महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं। शासन प्रशासन द्वारा सामूहिक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
क्या था पूरा मामला
जशपुर के झुमरीडुमर गांव में पहाड़ी कोरवा दंपति ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली थी। जिसमें उनके परिवार के मुखिया राजूराम कोरवा के अलावा पत्नी भिनसारी बाई, 4 साल की बेटी देवंती और 1 साल का बेटा देवन शामिल था। पुलिस अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं कर पाई है।