छत्तीसगढ़: बाघ की खाल के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार...
छत्तीसगढ़: कांकेर पुलिस द्वारा वन्य जीव बाघ का शिकार कर तस्करी करने में संलिप्त 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तस्करी करने में प्रयुक्त कार भी जब्त की गई है। कांकेर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग के स्कॉर्पियों में कुछ व्यक्ति बाघ की खाल को बेचने के लिए सरोना दुधावा की ओर से कांकेर की तरफ आने वाले वाले हैं। सूचना पर कांकेर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दुधावा मेन रोड पर चेक पोस्ट लगा कर चेकिंग की। इस दौरान स्कॉर्पियों में 2 व्यक्ति मिले। इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने अपना नाम नरोत्तम निषाद और मदन मरकाम बताया।
कार की तलाशी के दौरान सीट के नीचे एक बोरी में बाघ की खाल बरामद हुई। मौके पर वन विभाग की टीम को सूचित कर बरामद खाल का भौतिक सत्यापन कराया गया गया। बरामद खाल की कीमत बाजार में 50 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।