कप्तान रोहित शर्मा के इस बयान ने मचाया तहलका....
वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा और तीन नॉकआउट सहित 48 मैच खेले जाएंगे. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि भारत आगामी वनडे वर्ल्ड कप में आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए बेताब है और उसके पास खिताब जीतने के लिए आत्मविश्वास है.
रोहित के इस बयान ने मचाया तहलका
भारत ने एक दशक से आईसीसी प्रतियोगिताओं में खिताब नहीं जीता है. टीम ने पिछला आईसीसी खिताब 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था जबकि इससे दो साल पहले स्वदेश में वर्ल्ड कप जीता था. रोहित ने यहां एक कार्यक्रम के मीडिया से कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी (50 ओवर का) वर्ल्ड कप नहीं जीता है. वर्ल्ड कप जीतना सपना है और यहां इसके लिए चुनौती पेश करने से खुशी की बात कुछ और नहीं हो सकती. आपको वर्ल्ड कप थाल में सजाकर नहीं मिलता, आपको कड़ी मेहनत करनी होती है और 2011 से इतने सालों से हम यही कर रहे हैं. हम सभी इसके लिए लड़ रहे हैं.'
रोहित शर्मा ने कहा, 'सभी मैदान पर उतरने और जीतने के लिए बेताब हैं क्योंकि हमें पता है कि हमारे पास अच्छी टीम है. हम सभी अच्छे खिलाड़ी हैं, हमारे पास आत्मविश्वास है कि हम ऐसा कर सकते हैं. ऐसा नहीं हुआ का मतलब नहीं कि हम इसे हल्के में लेंगे. जब हम 2022 वर्ल्ड कप में हारे तो मैंने कहा था कि हम अगले वर्ल्ड कप के लिए चुनौती पेश करेंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप होने वाली थी और मैंने कहा कि हम इसके लिए लड़ाई जारी रखेंगे. कभी ना कभी तो मिलेगा.'
रोहित ने कहा कि उन्हें टीम की अगुआई की जिम्मेदारी सौंपी गई है लेकिन उनका मुख्य काम बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना है. उन्होंने कहा, 'मुझे सबसे पहले बल्लेबाज के रूप में अच्छा करना होगा. कप्तानी इसके बाद आती है... टीम में मेरी भूमिका बल्लेबाज की अधिक है. सबसे पहले मुझे बड़ी पारियां खेलनी होंगी और टीम के लिए मैच जीतने होंगे.'
वर्ल्ज कप से पहले केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी अनुपलब्ध हैं और रोहित ने कहा कि वह अब चोटों से डरते हैं. उन्होंने हालांकि खिलाड़ियों को आराम देने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा, 'पिछले साल भी हमने ऐसा ही किया था- टी20 वर्ल्ड कप होने वाला था इसलिए हमने वनडे क्रिकेट नहीं खेला. अब भी हम ऐसा ही कर रहे हैं, वर्ल्ड कप होने वाला है तो हम टी20 मैच नहीं खेल रहे.' कोहली के हाल में भारत की टी20 सीरीज में नहीं खेलने के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा, 'यह वर्ल्ड कप का साल है, हम सभी को तरोताजा रखना चाहते हैं. पहले से ही हमारी टीम में इतनी चोटें हैं कि अब मुझे चोटों से डर लगता है.'