दिल्ली में मंदिर-मजार पर चला बुलडोजर
दिल्ली। दिल्ली के भजनपुरा इलाके में सीआरपीएफ और दिल्ली पुलिस की निगरानी में एक हनुमान मंदिर और मजार को हटाया गया। सडक़ चौड़ी करने के लिए राजधानी के पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट ने यह कार्रवाई की। मंदिर हटाने से पहले एडिशनल डीसीपी सुबोध गोस्वामी ने हनुमान जी की पूजा भी की। कार्रवाई का पहले विरोध हुआ था, जिसे देखते हुए सुरक्षाबलों को विशेष तौर पर तैनात किया गया था। इसके अलावा किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी भी गई। पिछले हफ्ते पूर्वी दिल्ली के मंडावली में एमसीडी ने शनि मंदिर के बाहर अवैध रेलिंग को तोड़ा था। कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प भी हुई थी।