भारतीय जनता पार्टी मिजोरम में होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में सभी 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। मिजोरम भाजपा अध्यक्ष वनलालमुआका ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि सितंबर में मिजोरम की सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट के 16 नेता भाजपा में शामिल हो गए थे। मिजोरम के दक्षिणी इलाके में स्थित चकमा स्वायत्तशासी जिला परिषद इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में एमएनएफ के युवा अध्यक्ष मालिन कुमार चकमा के नेतृत्व में मिजो नेशनल फ्रंट के नेता भाजपा में शामिल हुए थे।चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए कुल 40 सीटों में एमएनएफ पार्टी ने बहुमत हासिल करते हुए 26 सीटें जीती थी। कांग्रेस को 26 सीटों का नुकसान हुआ और सिर्फ 5 सीट पर जीत हासिल कर सकी। भाजपा ने पहली बार मिजोरम में खाता खोला और एक सीट पर कब्जा जमा लिया।