जयपुर । प्रदेश में खराब कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में पार्टी के कई नेता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए सडक़ों पर आए। शहीद स्मारक से कूच कर सिविल लाइन फाटक पहुंचे और बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने यहां धरना दिया। नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत पार्टी के नेता इस प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। पुलिस कार्यकर्ताओं को बस में थानों में ले गई। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब है। महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढ़ रहें है। साधु-संतों पर अत्याचार किया जा रहा है। साधु एक के बाद एक आत्मदाह कर रहे है। मॉब लिंचिंग के अपराध हो रहे है।