वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त परमाणु अभ्यास पर चर्चा नहीं कर रहा है। बाइडन ने एक साक्षात्कार में दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त परमाणु अभ्यास पर चर्चा करने से जुड़े सवाल पर मी‎डिया से यह बात कही। बाइडन नववर्ष की छुट्टियां मनाकर सोमवार रात ही व्हाइट हाउस पहुंचे हैं। बाइडन ने यह जवाब देकर अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष यून सुक येओल के प्रस्ताव को एक प्रकार से खारिज कर दिया। यून ने समाचारपत्र ‘द चोसुन इल्बो’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा था ‎कि परमाणु हथियार अमेरिका के हैं लेकिन योजना सूचना साझाकरण अभ्यास और प्रशिक्षण दक्षिण कोरिया तथा अमेरिका द्वारा संयुक्त रूप से किए जाने चाहिए।