BDS ने 5 किलो का IED बम किया डिफ्यूज
नारायणपुर के छोटेडोंगर थाने के राजपुर गांव में आईईडी बम लगाए जाने की सूचना मिली है। यह बम नक्सलियों द्वारा लगाए गए है। मौके पर डीआरजी और बीडीएस की टीम पहुंची और तलाशी अभियान चलाया। पुलिस को जांच के दौरान करीब 5 किलो वजन का आईईडी बरामद हुआ है।पुलिस को तलाशी अभियान के दौरान 5 किलो का आईडी बरामद हुआ, जिसे सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। इस बीच किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। सभी जवान सुरक्षित हैं। पुलिस ने बताया कि इलाके में तलाश जारी है।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों की बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई। इसमें एक नक्सली को मार गिराया वहीं, दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मौके से अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक अंजनेया वार्ष्णेय ने बताया कि रायपुर से लगभग 400 किलोमीटर दूर स्थित नैमेद पुलिस थाना क्षेत्र के कछलवारी गाँव के पास सुबह करीब 8 बजे मुठभेड़ हुई। इस दौरान जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की एक टीम तलाशी अभियान पर निकली थी। माओवादियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाकर्मियों ने रेड्डी कैंप से पेट्रोलिंग शुरू की थी। मुठभेड़ के थमने के बाद मौके से एक नक्सली का शव बरामद किया गया। इसके अलावा, दो माओवादियों को भी गिरफ्तार किया गया।