विधानसभा अध्यक्ष ने किया नये थाने का शुभारम्भ
जयपुर । अजमेर शहर की सुरक्षा के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ गया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर के पुष्कर रोड़ स्थित पुरानी विश्राम स्थली में नये हरिभाउ उपाध्याय नगर पुलिस थाने का शुभारम्भ किया। पुलिस थाने में पूरे स्टाफ की नियुक्ति कर दी गई है। पुलिस ने शुभारम्भ के साथ ही काम-काज संभाल लिया। यह पुलिस थाना हरिभाऊ उपाध्याय नगर सहित आसपास की करीब एक लाख आबादी को सुरक्षा प्रदान करेगा।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पुलिस थाने के शुभारम्भ के बाद आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि अजमेर शहर में विगत 25 सालों में कोई नया थाना नही खुला था। क्रिश्चयनगंज थाने का क्षेत्राधिकार बहुत बड़ा होने के कारण पुलिस काफी वर्क लोड में काम कर रही थी। हमने राज्य सरकार के गठन के साथ ही इस दिशा में काम करना शुरू किया और पहले ही बजट में इस थाने के गठन को मंजूरी दिलाई। नया थाना कोटड़ा, हरिभाऊ उपाध्याय नगर, बीके कौल नगर रातीडांग और आसपास के क्षेत्र की कॉलोनियों में सुरक्षा प्रदान करेगा।उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में दूसरे देशों से आने वाले घुसपैठियों, अतिक्रमण, अवैध कब्जों और अपराधों की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही है।