जयपुर । डीवर्मिंग मॉप-अप राउंड का जिले में शुभारंभ हुआ।  मॉप-अप राउंड में  01-19 वर्ष के किशोर-किशोरियों को कृमि नाशक दवा खिलाई जा रही है। 1 से 7 फरवरी तक संचालित होने वाले राउंड में पिछले राउंड में दवा खाने से वंचितों को यह दवा खिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों में कुपोषण और खून की कमी होती है, जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है जो उनके संपूर्ण शारीरिक व मानसिक विकास को प्रभावित करती है। उन्होंने बताया कि 1से 19 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों को कृमि नाशक दवा सभी आंगनवाडी केंद्रों, सिटी डिस्पेंसरी और सब सेंटर पर खिलाई जा रही है, जिससे पेट के कीडों से छुटकारा मिलेगा।  डॉ. भदालिया ने बताया कि कृमि संक्रमण से बचाव के लिए नाखून साफ रखें, हमेशा साफ पानी पिऐं, आस-पास सफाई रखें, खाने को ढक कर रखें, खुले में शौच न करें । साथ ही फल व सब्जियों को साफ पानी से धोकर प्रयोग करने से  कृमि से बचाव संभव है।