जयपुर । एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर नगर प्रथम इकाई ने चाकसू में कार्रवाई करते हुये सरपंच मुकेश कुमार ग्राम पंचायत छान्देल कलां तहसील चाकसू को परिवादी से 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि बीपीएल श्रेणी को आवासीय पट्टा जारी करने की एवज में मुकेश कुमार 1 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है। इस पर एसीबी इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सत्यापन कर उप अधीक्षक पुलिस नीरज गुरनानी एवं उनकी टीम द्वारा कार्रवाई करते हुये मुकेश कुमार को परिवादी से 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी सरपंच द्वारा परिवादी से पहले ही 70 हजार रुपये वसूल किये जा चुके है।