अलवर में एक महिला ने सबसे भारी बच्चे को जन्म दिया
अलवर. आपने कुपोषित बच्चों के जन्म के बारे में सुना होगा जिनका वजन 500-700 ग्राम तक होता है. लेकिन राजस्थान के अलवर में एक महिला ने जम्बो बेबी को जन्म दिया है. इस बच्चे का जन्म पूरा 5 किलो है. बच्चे को देखकर डॉक्टर भी चौंक गए. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. बच्चे का वजन ज्यादा होने के कारण डॉक्टर उस पर निगरानी रखे हुए हैं. यह बच्चा अस्पताल में चर्चा का विषय बना हुआ है. हर कोई इस बच्चे को देखना चाहता है.
जानकारी के अनुसार इस बच्चे को जन्म अलवर के कठूमर इलाके के जाड़ला गांव निवासी आशा शर्मा ने दिया है. स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ और लेबर रूम प्रभारी डॉ. मनीष कुमार भारद्वाज ने बताया कि आशा शर्मा को प्रसव पीड़ा होने पर उसे शनिवार को सुबह अलवर के काला कुआं स्थित सैटेलाइट हॉस्पिटल में लाया गया था. यहां आशा शर्मा की डॉक्टर्स ने सुरक्षित तरीके से डिलीवरी करवाई. आशा ने 5 किलो के बच्चे को जन्म दिया है. भारद्वाज ने बताया कि प्रसूता और नवजात दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं. प्रसव में करवाने में पूनम गुप्ता का भी सहयोग रहा.
आमतौर पर नवजात का वजन 2.5 से 3 किलो होता है
डॉ. मनीष ने बताया कि आमतौर पर देश में 2.5 से 3 किलो के बच्चे पैदा होते हैं और अधिकतम 4 किलो के होते हैं. 5 किलो का बच्चा होने के कारण उसकी विशेष निगरानी की जा रही है. इस बच्चे के कंधे थोड़े बड़े हैं इसलिए उसे लगातार निगरानी में रखा जाएगा. बच्चे का वजन दुगुना होने के कारण उसकी भूख भी ज्यादा लगेगी. इसलिए मां के दूध के अलावा अन्य चीजों से भी उसका पेट भरने का प्रयास किया जाएगा.
भारी भरकम बच्चे को देखने के लिए लोग उत्सुक हो गए
जम्बो बेबी के जन्म के सूचना देखते ही देखते पूरे अस्पताल में फैल गई. लोग भारी भरकम बच्चे को देखने के लिए उत्सुक हो गए. आशा देवी और उनका परिवार बच्चे के जन्म से खासे उत्साहित हैं. सभी बच्चे की देखरेख में लगे हुए हैं. वहीं पूरा मेडिकल स्टाफ भी नवजात की सेवा में लगा हुआ है. इस बच्चे की जन्म की खबर बाद में सोशल मीडिया पर भी छा गई.