छत्तीसगढ़ सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने 1 माओवादी को ढेर किया है। फिलहाल मारे गए माओवादी की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। जवान अब भी घटना स्थल पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि दोपहर तक जवान कैंप लौटेंगे। सुकमा के SP सुनील शर्मा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। मामला चिंतलनार थाना क्षेत्र का है। इलाके में सड़क निर्माण का काम चल रहा है। रोज की तरह ही रविवार सुबह कोबरा 201 और DRG के जवान सड़क की सुरक्षा के लिए तिम्मापुरम की तरफ निकले हुए थे। इसी बीच पहले से ही घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी नक्सलियों की गोलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब आधे घंटे तक चली इस मुठभेड़ में एक माओवादी को ढेर कर दिया गया है।जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का सहारा लेकर भाग खड़े हुए। इधर, घटना स्थल की सर्चिंग करने के दौरान 1 माओवादी का शव बरामद किया गया है।