एक बड़ा ट्रेन हादसा टला
मुंबई । रेलवे अधिकारियों को 6 अक्टूबर को मुंबई-पुणे रेलवे ट्रैक पर कई जगहों पर पत्थर रखे हुए मिले। रेलवे स्टाफ को ट्रैक की जांच करने के दौरान घटना की जानकारी मिली। गनीमत यह रही कि किसी प्रकार का कोई हादसा नही हुआ। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी मानसुरे ने बताया कि घटना दोपहर करीब 3.40 बजे पुणे-मुंबई अप लाइन पर हुई। इस बीच हमारी पेट्रोलिंग टीम पहले से ही उस सेक्शन में थी। टीम ने पाया कि पांच अलग-अलग जगहों पर ट्र्रैक पर बोल्डर रखे हुए हैं। इसमें एंटी सोशल एक्टीविटी की आशंका थी। इसके बाद टीम ने बोल्डर्स को तुरंत हटा दिया।