जयपुर के शिप्रापथ रोड पर स्थित एक रेस्टोरेंट को रात चोरों ने निशाना बनाया। छत पर लगी लोहे की टीन को तोड़कर चोर अंदर घुसे। 15 मिनट में लोहे के नकब से डिजिटल लॉक को तोड़कर गल्ले में रखे 75 हजार रुपए और मोबाइल चोरी कर ले गया। सुबह रेस्टोरेंट आने पर चोरी का पता चला। चोरी की वारदात रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। 

गोविन्द नगर विस्तार-2 करधनी निवासी हंसराज सिंह ने शिप्रापथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह शिप्रापथ रोड पर एसएमएस कॉलोनी में स्थित थाली एंड मौर रेस्टोरेंट में मैनेजर है। 26 मार्च की रात करीब 1 बजे रेस्टोरेंट को लॉक कर वह अपने घर चला गया। अगले दिन सुबह करीब 6 बजे रेस्टोरेंट खोलने के लिए पहुंचा। लॉक खोलकर अंदर जाने पर सामान बिखरा हुआ था। गल्ला भी टूटा हुआ जमीन पर पड़ा था। जिसमें रखे 75 हजार रुपए और एक मोबाइल गायब था। मैनेजर हंसराज सिंह ने तुरंत पुलिस को रेस्टोरेंट में चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्टोरेंट में लगे CCTV फुटेजों को खंगाला। फुटेजों में रात करीब 2:15 बजे एक चोर रेस्टोरेंट की छत पर लगी लोहे की चद्दर को तोड़कर अंदर घुसता दिखाई दिया। रेस्टोरेंट में आने के बाद उसका टारगेट सिर्फ गल्ला था। लोहे के नकब से डिजिटल लॉक को तोड़कर उसमें रखे रुपए निकाल लिए। महज 15 मिनट में वारदात को अंजाम देकर बदमाश उसी रास्ते वापस निकल गया। पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।