महाराष्ट्र में होगी 50 हजार शिक्षकों की भर्ती- शिक्षा मंत्री
मुंबई। महाराष्ट्र में 50 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी. इस बात की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने की है. पहले चरण में 30 हजार और दूसरे चरण में 20 हजार शिक्षकों की भर्ती करने की बात उन्होंने कही. दीपक केसरकर ने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों से कार्य लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला परिषद और सहायता प्राप्त स्कूल शिक्षकों की भर्ती की जायेगी. आपको बता दें कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने ट्वीट कर कहा था कि महाराष्ट्र में शिक्षा की गुणवत्ता खराब हो गई है. शिक्षा मंत्री केसरकर ने यह भी कहा कि इसे गंभीरता से लिया जाएगा. हमने अपने 70 साल के इतिहास में इतने बड़े फैसले लिए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इससे शिक्षा का स्तर बढ़ा है. उन्होंने यह भी कहा कि शरद पवार के साथ बैठक की जायेगी और उन्हें जानकारी दी जायेगी. केसरकर ने कहा कि वह टीईटी घोटाले में शामिल शिक्षक के बारे में कमिश्नर से चर्चा करेंगे और उनकी शिक्षक भर्ती के संबंध में निर्णय लेंगे. विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या पर कोई नियंत्रण नहीं था। अब सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। महाराष्ट्र के हित में फैसले लिये जायेंगे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा का महाराष्ट्र पैटर्न पूरे देश में लागू है। हर बार स्थिति अलग होती है. मुख्यमंत्री हमारे हैं. केसरकर ने कहा, अंततः निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा लिया जाता है। मुख्यमंत्री सबको अच्छा न्याय देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि हमारा अधिकार एकनाथ शिदे पर है, वही सबको न्याय देंगे. ज्यादातर काम मुख्यमंत्री ही करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने अच्छा काम किया है और आगे भी अच्छा करेंगे.