जयपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा और सीबीएसई बोर्ड 2023 की डेटशीट जारी होने के बाद से राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थी अपने शेड्यूल के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। इसकी डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड की जाएगी।
  राजस्थान बोर्ड परीक्षा मार्च-अप्रैल 2023 में हो सकती है। राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के शामिल होने की उम्मीद है। यह भी बताया जा रहा है कि दोनों क्लासेस की बोर्ड परीक्षा की डेटशीट एक साथ जारी की जाएगी। राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में जयपुर में बैठक बुलाई गई थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही विस्तृत डेटशीट जारी कर दी जाएगी। 
  इस साल राजस्थान बोर्ड सिलेबस को कोरोना काल से पहले की तरह ही 100 फीसदी का कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण से पढ़ाई को काफी नुकसान हुआ था। ऐसे में राजस्थान समेत देश भर के कई राज्यों के बोर्ड ने 2022 में सिलेबस को कम कर दिया था।