जयपुर। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि प्याज का सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाने के लिए कोशिश कर रहे हैं. पीएम के विजन को आगे बढ़ाएंगे देशभर से जिन लोगों ने मैराथन में भाग लिया उनका आभार जताया। भूपेंद्र यादव ने कहा कि आज खुशी का दिन है,अलवर सांसद खेल उत्सव का समापन मैराथन से हुआ अलवर की जनता का आभार जताना चाहता हूं विधानसभा स्तर पर दस हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया. मेरे लिए यह सुखद अनुभव रहा. टीम से जुड़े सभी लोगों, अलवर जिला प्रशासन का भी हृदय से आभार. यह आयोजन पीएम के फिट इंडिया हिट इंडिया से प्रेरित रहा है. कॉर्पोरेट , प्रशासन, सामान्य परिवारों के लोग दौड़े. फिर रहना है सकारात्मकता से मैसेज देना है। भूपेंद्र यादव ने कहा कि हमारी सरकारी अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने का काम करेगी खेलों के लिए मैदानों को डवलप करेंगे. अलवर टाइगर मैराथन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाएंगे. हमारा पर्यटन बढ़ेगा, व्यापार महासंघ, होटल एसोसिएशन का आभार जताया. जिला प्रशासन ने विशेष सवच्छता अभियान भी चलाया।