प्रकरणों के निस्तारण प्रक्रिया को गति दें :राजस्व मंत्री
जयपुर । राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने जिला कलक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समन्वय बनाकर प्रकरणों का निस्तारण प्रक्रिया को गति देने के निर्देश दिये। उन्होंने निस्तारण प्रक्रिया को सुचारू से संचालित करने एवं लोगों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि इसके लिए चौपालें लगाएं ताकि निस्तारण की संभावना बढ़े।
उन्होंने नामान्तरण संबंधी प्रकरणों के संबंध में समय पर निस्तारण करने और वनाधिकार संबंधी पट्टों का सरलीकरण करते हुए जारी करने के सख्त निर्देश दिये। इस संबंध में उन्होंने कहा कि आदिवासी वनक्षेत्रों में रहते हैं। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वनाधिकार अभियान-2022 में लम्बे समय से रह रहे लोगों को पट्टे जारी कर राहत पहुंचाएं। ये लोग इस क्षेत्र में वर्षों से कृषि कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने मौके पर जाकर मुआयना करने की आवश्यकता जताते हुए और इस प्रकार के प्रकरणों पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। राजस्व मंत्री ने जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लोगों तक पहुंचाने के साथ ही समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश भी दिये।