जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-13 में जेडीए स्वामित्व की करीब 07 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जविप्रा की योजना 'वेस्ट व हाईट््स' में 200 फीट सैक्टर रोड़ सीमा में आ रहे ट्रक-ट्रोलो की पार्किंग थडियॉ, झुग्गी-झोपडी इत्यादि को हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-11 में सेक्टर रोड से अवैध निर्माण ध्वस्त किये गये। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम-चिताणुकला के खसरा नं. 1191, 1194 में करीब 07 बीघा जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती सरकारी भूमि पर पिछले 20 वर्षों से स्थानीय ग्रामिणों द्वारा कब्जा-अतिक्रमण कर छडीयॉ, पत्थर, मलबा इत्यादि डाल रखा था। जिसकी शिकायत प्राप्त होते ही जोन-13 के राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर जेडीए स्वामित्व की बेशकीमती सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। 
उक्त अतिक्रमण मुक्त भूमि की अनुमानित कीमत करीब 04 करोड़ रूपये है। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-13 व प्र्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।जेडीए द्वारा जोन-08 के क्षेत्राधिकार ग्राम-केशोपुरा में अवस्थित 200 फीट रोड़ सीमा में  ट्रक-ट्रोलो की पार्किंग, चाय नाश्ते, मीट, पंचर की थडियॉ, लोहे लकडी की टेबल कुर्सियां पत्थर पट््््िटयॉ, झुग्गी-झोपडी इत्यादि लगाकर अवैध कब्जा-अतिक्रमण कर रखा था जिससे स्थानीय लोगो आमजन को आवगमन में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था। जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर आज दिनांक: 17.11.2022 को जोन 08 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से पूर्णता: हटवाया जाकर 200 फीट सैक्टर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाकर सुचारू रूप से चालु करवाया गया। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-08, तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।इसी प्रकार जोन-11 के क्षेत्राधिकार मुहाना मण्डी के पास ग्राम जयसिंहपुरा में अवस्थित हरे कृृष्ण विहार कॉलॉनी के पास नारायण विहार व् ब्लॉक को 160 फीट रोड़ से जोडने वाली 40 फीट सैक्टर रोड़ पर कब्जा-अतिक्रमण करने की नियत से मौका पाकर रातोंरात अवैध रूप से पत्थर बजरी डालकर रास्ते को अवरूद्व कर रखा था जिससे स्थानीय निवासियों आमजन को आवगमल में काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था। जिसे जोन 11 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से पूर्णता: हटवाया जाकर 40 फीट सैक्टर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाकर रास्ते को सुचारू रूप से चालु करवाया गया। उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-11, तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनिकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।