जयपुर । पशुपालन, गोपालन और डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने शासन सचिवालय में बजट घोषणा की क्रियान्विति की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान कुमावत ने पशुपालन, गोपालन और डेयरी विभाग की बजट घोषणा की क्रियान्विति की समीक्षा की और आगामी बजट घोषणा पत्र में शामिल किए जाने वाले बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। 
बैठक में कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान सभी विभागों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कार्यों का प्रचार प्रसार किया जाना चाहिए ताकि लाभार्थियों तक समय पर सही सूचना पहुंच सके।उन्होंने विभागों के कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बजट घोषणा के अधिकतर कार्य हम पूर्ण कर चुके हैं यह अच्छी बात है। बचे हुए कार्यों को भी जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य हमें लेकर चलना होगा। उन्होंने जिलों में आयोजित होने वाले पशु मेलों के अधिकाधिक प्रचार प्रसार पर जोर दिया और निर्देश दिए कि सरकार और विभाग के कार्यों और उपलब्धियों का प्रदर्शन भी इन मेलों में होना चाहिए। ये मेले विभाग के आयोजन के रूप में दिखने चाहिए। मोबाइल वेटरिनरी यूनिट के संचालन पर चर्चा  करते हुए पशुपालन मंत्री ने कहा कि इनकी सतत मॉनिटरिंग बहुत आवश्यक है।