अजमेर । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तीन राज्यों के पांच शहरों में कार्रवाई करते हुए 219.66 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई आईपीएल मैच के अवैध प्रसारण और ऑनलाइन बैटिंग से जुड़े एक मामले में की गई है। इसके तहत अजमेर में एक वेयर हाउस, फ्लैट और जमीन जब्त की गई है। फेयर प्ले से जुड़े मामले में यह कार्रवाई 22 नवंबर को की गई है। ईडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि ईडी ने आईपीएल की मुंबई इंडियंस की टीम की 219.66 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्तियां जब्त की गई हैं। चल संपत्तियां डीमेट खातों के रूप में हैं जबकि अजमेर में जमीन, फ्लैट और वेयर हाउस जब्त किया गया है। वहीं गुजरात कच्छ, मुंबई, ठाणे और दमन में भी संपत्तियां सीज की गई हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सट्टेबाजी और फेयर प्ले को लेकर ईडी ने मुंबई आईपीएल क्रिकेट मैच के अवैध प्रसारण मामले और पुणे में फेयर प्ले ऐप के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत छापेमारी की थी। उस समय आरोप लगाया गया था कि फेयर प्ले ने कई फर्जी खातों के माध्यम से धनराशि एकत्र की है। यह राशि फर्जी बिलिंग में शामिल फार्मा कंपनियों में जमा की गई। इन्हीं कंपनियों के जरिए हांगकांग, चीन और दुबई स्थित फर्जी संस्थाओं को यह राशि भेजी गई है। इसे लेकर ईडी लगातार छापेमारी की कार्रवाई करते हुए संपत्ति अटैच कर रही है।