बाड़मेर लिग्नाइट की सीएसआर गतिविधियों को दिया जाएगा बढ़ावा-आनन्दी
जयपुर। खान सचिव माइंस व पेट्रोलियम श्रीमती आनन्दी ने कहा है कि राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम बाड़मेर लिगनाइट सामाजिक दायित्व को निभाते हुए कारपोरेट सोशियल रेस्पोंसबिलिटी के तहत क्षेत्र में सीएसआर गतिविधियों को विस्तारित करें। उन्होंने कपूरदी और जलिपा माइंस में खनन कार्यों में लगे श्रमिकों व कार्मिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खान सुरक्षा मानकों की सख्ती से पालना के निर्देश दिए।
खान सचिव श्रीमती आनन्दी राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम बाड़मेर लिगनाइट माइनिंग कंपनी लि. की 68 वीं संचालक मण्डल की बैठक को संबोधित कर रही थी। श्रीमती आनन्दी बीएलएमसीएल की चेयरपर्सन भी हैं। उन्होंने कहा कि बाड़मेर लिगनाइट की माइंस से फरवरी माह तक 55 लाख 80 हजार टन लिगनाइट पॉवर प्लांट को उपलब्ध कराया गया है। इसमें 43 लाख 82 हजार टन कपूरदी से और 11 लाख 98 हजार टन जलिपा माइंस से लिगनाइट पॉवर प्लांट को विद्युत उत्पादन के लिए उपलब्ध कराया गया है। बैठक में क्षेत्र से होकर गुजर रहे नेशनल हाई बे के कारण प्रभावित गांवों को संपर्क सड़क को जोड़ने की कार्ययोजना तैयार करने को कहा। श्रीमती आनन्दी ने बीएलएमसीएल की सीएसआर गतिविधियों को और अधिक विस्तारित करने की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए कहा कि सीएसआर में उपलब्ध एक करोड़ रु. से अधिक राशि से एक और कारपोरेट सोशियल दायित्व की पूर्ति होगी वहीं जनहित के कार्य संपादित हो सकेंगे। उन्होंने बीएलएमसीएल की गतिविधियों की भी समीक्षा करते हुए संतोष व्यक्त किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक में बीएलएमसीएल के एमडी श्री ललित कुमार गुप्ता ने विस्तार से विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी।