अमित शाह ने सैनिक स्कूल का किया शिलान्यास
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गुजरात के मेहसाणा में देश के पहले सहकारिता से संचालित सैनिक स्कूल का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने वर्चुअल माध्यम से लोगों को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में देश के विकास की गति बढ़ी है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकास की प्रक्रिया में सहकारी समितियों, कॉर्पोरेट्स, गैर सरकारी संगठनों के साथ आम जन को भी शामिल किया है।आगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने न केवल भारत को विकसित करके देश का गौरव बढ़ाया है, बल्कि देश के विकास में प्रत्येक भारतवासी को शामिल करके महान कार्य किया है। यह सैनिक स्कूल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश में सार्वजनिक-निजी भागीदारी के आधार पर सौ नए सैनिक स्कूल खोलने की अपील के सम्मान में शुरू किया गया है।