हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर हुई फायरिंग
उदयपुर । जिले के मांडवा क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने पहुंची उदयपुर पुलिस को घेरकर बदमाशों ने पथराव और फायरिंग कर दी। घटना में थानाधिकारी उत्तम सिंह सहित छह पुलिसकर्मियों को चोट आई हैं। इन सभी पुलिसकर्मियों का उपचार मांडवा के अस्पताल में जारी है।मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम मांडवा थाने के पुलिसकर्मी हिस्ट्रीशीटर रणिया की सूचना पर उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देने पहुंची थी। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस को घेर लिया और पथराव कर फायरिंग करना शुरू कर दिया। किसी तरह पुलिसकर्मी अपनी जान बचा कर भागे लेकिन इसी दौरान चोटिल होने से थानाधिकारी उत्तम सिंह, कांस्टेबल मनोज सहित 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए।घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने करते हुए बताया कि कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रणिया और उसके साथियों के मांडवा क्षेत्र में छुपे होने की जानकारी मिलने पर पुलिस बल भेजा गया था। इसी दौरान यह घटना हो गई। घायल पुलिसकर्मियों की स्थिति ठीक है। रणिया एवं उसके साथियों के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला तथा राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है।